रोहतास । रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित डॉ० भीम राव अम्बेडकर कल्याण छात्रावास सं0-02 में हाल के दिनों में हो रही धांधली ने विद्यार्थियों को परेशान कर दिया है। विद्यार्थियों ने जिला अधिकारी के समक्ष जाकर अपनी शिकयत की हैं, जिसमें छात्रावास में चल रही अनियमितताओं की जानकारी दी गई है। यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब विद्यार्थियों ने बताया कि यहाँ आवंटित राशि का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके कारण उनकी स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
विद्यार्थियों का कहना है कि जितनी भी राशि रख-रखाव के लिए दी जाती है, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का उपयोग न करके, घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इससे न केवल छात्रावास की स्थिति प्रभवित हो रही है, बल्कि छात्रों की जि़न्दगी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस प्रकार की स्थिति में छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
Anu gupta