रोहतास । जिले के सदर अस्पताल सासाराम के दवा वितरण कांउटर समीप किसी बात को लेकर दो महिलाएं एक दूसरे पर में जमकर थप्पड़ जड़ने लगी।
इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गया।
मौजूद सिक्योरिटी जवान ने पहुंचकर दोनों को अलग-अलग कराया तब मामला शांत हुआ।
मौजूद सिक्योरिटी जवान ने बताया कि आपस में किस बात को लेकर दोनों महिला एक दूसरे पर थप्पड़ झड़ने लगी यह नहीं मालूम।
लेकिन मामले को शांत करा दिया गया।
इधर दोनों महिला के एक दूसरे पर थप्पड़ जड़ने का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।
जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Anu gupta