सहरसा। सहरसा जिले से आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा हाई स्कूल के समीप से सदर थाना की पुलिस ने गुण सूचना के आधार पर छापेमारी कर 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 2 देशी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है। आज सदर थाना परिसर में मंगलवार शाम करीब 5 बजे साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी। गिरफ्तार तीनों अपराधी का नाम कुंदन कुमार उर्फ बाबा जी यादव, शिवकुमार और राजा कुमार बताया जा रहा है। इस मामले में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर हकपाड़ा हाई स्कूल के समीप से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के पास से तलाशी के दौरान पुलिस ने दो देशी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है।
Anu gupta