सहरसा । बिहार दस्तावेज नवीस संघ जिला इकाई सहरसा के द्वारा निबंधन कार्यालय परिसर में बिहार सरकार निबंधन विभाग के कर्मियों के द्वारा पेपर लेस प्रक्रिया के विरोध में काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सचिव सह प्रदेश संगठन मंत्री रंजीत कुमार झा, अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सुमन यादव ने बताया कि बिहार दस्तावेज नवीस संघ महासंघ गया बिहार की तत्वावधान में बिहार दस्तावेज नवीस संघ शाखा सहरसा के द्वारा बिहार सरकार निबंधन विभाग के द्वारा पेपरलेस प्रक्रिया के विरोध में काला बिल्ला लगाकर दस्तावेज नवीस मुद्रांक विक्रेता एवं सहयोगी गण निबंधन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करते हुए मांग करती है कि पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया में दस्तावेज लेखक एवं मुद्रांक विक्रेता के सहभागिता को सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को दर किनार करती है तो संपूर्ण बिहार के दस्तावेज नवीस तथा मुद्रांत विक्रेता मिलकर सभी के सहयोग में चरणबद्ध आंदोलन करते हुए निबंधन प्रक्रिया की चक्का जाम करेंगे।उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार रोजगार दे रही है।वहीं दूसरी ओर सरकार बिहार के लगभग 2 लाख से अधिक आदमी को बेरोजगार कर रही है। इस पेपर लैस प्रक्रिया के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
Anu gupta