औरंगाबाद । त्योहार कि शुरुआत होते ही शहर में हो गई रसोई गैस कि किल्लत। किसी एजेंसी का स्टॉक खत्म है तो किसी का ट्रांसपोर्ट में। दुर्गा पूजा को देखते हुए कई मार्ग को भी बंद करा दिया जाता है। अब ऐसी हालात में लोग बाजार से ब्लैक में सिलेंडर लेने को मजबूर है।
वही अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एक सप्ताह से सवेरा गैस ऐजेंसी ब्लोक मोड़ के एच पी गैस के लिए परेशान हैं। अपने उपभोक्ता नम्बर से नम्बर लगाने के बाद भी ऐजेंसी की कर्मचारी गैस उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है। जिससे बिराटपुर निवासी सतीश कुमार स्नेही का चुल्हा बंद हैं, आगे बाजार से महंगी दाम पर गैस सिलेंडर खरीदने को मजबुर होंगे।