किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे हजारों किसान, इन खास मुद्दो पर चर्चा

Share on Social Media

images-7.jpeg

न्यूज डेस्क । Farmers Protest ।  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आह्वान पर शनिवार को किसानों की महापंचायत होने जा रही है। यह महापंचायत आज यानी शनिवार को है। इसमें हजारों की तादाद में किसान शामिल होने वाले है। यह सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी जिसमें देशभर से किसान नेता एवं सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक शख्सियतें व लोक कलाकार पहुंचेंगे। महापंचायत में लगभग दो लाख किसानों के पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचने की संभावना है।

पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर जारी लड़ाई को मजबूत करने के वास्ते किसानों से शनिवार को बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी विरोध स्थल पर पहुंचने की अपील की। डल्लेवाल केंद्र सरकार पर किसानों की विभिन्न मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए पिछले 39 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को जारी 70 सेकंड के वीडियो संदेश में डल्लेवाल ने कहा कि जो लोग फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी से जुड़ी लड़ाई का हिस्सा हैं, “वे खनौरी जरूर पहुंचें, क्योंकि मैं आपके दर्शन करना चाहता हूं।”

पंजाब सरकार की तरफ से मेडिकल टीम मौजूद

पंजाब सरकार की मेडिकल टीमें मोर्चा स्थल पर हैं और दो एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस भी 24 घंटे सातों दिन मौजूद हैं। संगरूर के डीएसपी परमिंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि महापंचायत को देखते हुए जिले में कोई अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए हैं।

शिवराज सिंह से मांगी मदद

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद मांगी है। आम आदमी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इसके लिए कृषि मंत्री को पत्र लिखा है। शिवराज सिंह को लिखे पत्र में पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियां ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चितकालीन अनशन और सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर भी प्रकाश डाला।

क्या बोले जोगेंद्र मैयड़?

प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता जोगेंद्र मैयड़ ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी करके बड़ी गलती कर रही है। अपने खून-पसीने से देश का पेट भरने वाला किसान सरकार की गलत नीतियों और उपेक्षा के कारण भूखा मरने की कगार पर है, लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। केंद्र सरकार को अपना रवैया बदलते हुए तुरंत किसानों के हक में स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने सहित अन्य मांगे पूरी करनी चाहिए। यह जाट धर्मशाला में सुरेश कौथ ने प्रेसवार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को नई कृषि उपज विपणन नीति भेजी है। साथ ही सुरेश कौथ PM मोदी से कहते हैं, जब तीन काले कानून वापस लिए थे उस समय किसानों से ये अपील की थी कि मेरे से ही कोई गलती हो गई शायद अब आप घर लौट जाएं, जो भी आपकी बची हुई मांगें हैं, उनको संज्ञान में लेकर पूरा किया जाएगा।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!