बिहार के सहरसा में दिनदहाड़े बेख़ौफ़ हथियारबन्द अपराधियों ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है।सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी चौक के समीप की घटना बताई जा रही है।मृतक की पहचान 35 वर्षीय रंजीत यादव के रूप में कि गई। जो सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव वार्ड नं॰10 का रहने वाला था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों से विवाद हो गया था। लेकिन पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत करा दिया गया था। लेकिन दूसरे ही दिन उसको गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना की सूचना पाकर सिमरी बख़्तियारपुर डीएसपी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोरियारी चौक के समीप बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने पूरानी रंजिश में किराना दुकानदार रंजीत यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों सहित आसपास के लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जुट गई है।वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा सहित लाठी डंडे बरामद किया है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
Gautam Kumar