न्यूज डेस्क । महाकुंभ 2025 । प्रयागराज में महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए गए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओें की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंताजाम किए गए हैं। ई-पास जारी करने के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटे का निर्धारण किया जा रहा है। वहीं विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भी अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के इंतजाम किए जा रहे हैं।
वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासी भारतीयों, केद्र और राज्य सरकार से जुड़े विभिन्न विभागों के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। पुलिस के लिए नीला, मीडिया को आसमानी, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात लोगों को लाल रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है।
ऐसे करना होगा आवेदन
इन वाहनों के पास के लिए आवेदक को व्यक्तिगत विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस की सेल्फ अटेस्टेड फोटो काॅपी देनी होगी। यह पास यूपीडेस्को की ओर से काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से अस्थायी मेला पुलिस बल पर बने मेला पुलिस कार्यालय को दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा इंतजाम
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि देश दुनिया के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला प्राधिकरण की ओर से सभी सेक्टर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों के पास के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया गया है। वहीं वाहन पास के अनुमोदन के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं।
Anu gupta