न्यूज डेस्क । स्टॉक मार्केट पिछले दिनों बाजार में करीब एक फीसदी से ज्यादा तेजी दिखी. ब्रॉडर मार्केट में भी लगभग इतनी ही बढ़त रही और इस तरह बाजार ने 2025 की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की है. अच्छे बिक्री आंकड़े से ऑटो स्टॉक्स को बूस्ट मिला. साथ ही ऑयल & गैस स्टॉक्स में खरीदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से बाजार को सपोर्ट मिला. हालांकि, FIIs की बिकवाली, डॉलर में मजबूती और रुपये में कमजोरी से एक बार फिर बाजार पर दबाव भी देखने को मिला.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार (3 जनवरी) को ₹4,227.25 करोड़ के नेट बिकवाली की है. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में नेट ₹820.60 करोड़ की खरीदारी की है.
Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि तीन दिन की रैली के बाद बाजार करीब आधा फीसदी गिरकर बंद हुआ. शुक्रवार को सपाट शुरुआत हुई थी और पूरे सेशन निफ्टी दायरे में कामकाय करते दिखा. इसके बाद निफ्टी दिन के निचले स्तर यानी 24,005 के करीब बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर मिला-जुला रुझान दिखा. एनर्जी और FMCG सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. जबकि, IT और फार्मा सेक्टर में दबाव दिखा. उन्होंने कहा कि हाल की रिकवरी के बाद यह पुलबैक सामान्य लग रहा है. यह तब तक जारी रह सकता है, जब तक निफ्टी 24,250 के अगले रेजिस्टेंस स्तर को निर्णायक तौर पर पार नहीं कर लेता.
अजीत मिश्रा ने कहा कि हम फिलहाल चुनिंदा स्टॉक्स में ही मौके तलाशने की सलाह देते है. छोटी अवधि में FMCG, ऑटो और एनर्जी सेक्टर में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है.
निफ्टी अब किस स्तर पर जाने की तैयारी में है?
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड बरकरार है. गुरुवार के ऊपरी स्तर यानी 24,226 के ऊपर निर्णायक तौर पर जाने के बाद बाजार में खरीदारी के नए मौके बनेंगे. इसके बाद निफ्टी 24,400 – 24,500 के स्तर तक जा सकता है. निफ्टी के लिए 23,930 – 23,840 के स्तर पर पहला सपोर्ट है.
रुपक डे, LKP Securities – डेली टाइमफ्रे पर निफ्टी 50-DEMA को पार नहीं पार कर सकता है, जिसके बाद इंडेक्स में शुक्रवार को करेक्शन भी दिखा. हालांकि, निफ्टी 24,000 केपार बंद होने में कामयाब रहा है और सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. ऊपर की ओर से निफ्टी 24,200 – 24,200 तक जा सकता है. 24,220 के पार जाने के बाद निफ्टी के लिए 24,500 अगला टारगेट होगा. दूसरी ओर, 24,000 के नीचे निर्णायक तौर पर फिसलने के बाद इंडेक्स 23,700 तक भी फिसल सकता है।
Anu gupta