पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन नाला का किया निरीक्षण

Share on Social Media

1000256571.jpg

संवाददाता विकास कुमार

सहरसा में आज पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नगर निगम क्षेत्र के गांधी पथ मोहल्ले में नाला निर्माण का किया निरीक्षण।निरीक्षण में महिषी विधानसभा के जदयू विधायक गूँजेश्वर साह ,सहित जदयू और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नगर क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना दिया गया है।इस योजना को लेकर माननीय प्रभारी मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के द्वारा 26 तारीख को बैठक सहरसा में किया गया था।उसमें निर्णय लिया गया था जो सड़क और नाला का अनुशंसा विधायको के द्वारा लिया जाएगा।जहां निरीक्षण करने आये हैं यह क्षेत्र जलजमाव की दृष्टि से डूबा रहता है।हम अभी निकलकर देख रहे हैं तात्कालिक राशि से नाला बनाके लोगों को कुछ राहत मिल जाएगी।वैसे वुडको के द्वारा दूसरा फेज की राशि के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहमति दे दी है।उसके लिए डीपीआर तैयार होगा जो बड़ी योजना उसके लिए मिलेगी।पूर्व में 54 करोड़ की राशि से वह योजना का फर्स्ट फेज चला था।दूसरा फेज का काम आने वाले समय में डीपीआर बनेगा तो होगा।लेकिन तात्कालिक राहत के लिए हमलोग निर्णय ले रहे हैं। जो क्या किया जाए जिससे पानी निकाला जा सके।इसी के लिए हमलोग आज निकले थे हमारे साथ नगर आयुक्त हैं और जदयू विधायक गूँजेश्वर साह भी हैं।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!