सीरियल अनुपमा में प्रेम- राही की होगी शादी, वेडिंग की पहली तसवीर  झलक आई सामने

Share on Social Media

Anupama-1-768x480.jpg

न्यूज़ डेस्क । Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा अनु की रसोई में प्रार्थना को देखती है. प्रार्थना उसे बताती है कि वह अकेले ही आई है. अनु उसके लिए होममेड चॉकलेट देती है. वह भावुक हो जाती है और उसे बताती है कि उसकी मां भी उसके लिए ऐसा बनाती है. अनु उसे बताती है ये उसके होने वाले दामाद प्रेम ने बनाया है. प्रार्थना ये सुनकर चौंक जाती है और उसके हाथ से ग्लास छूट जाता है. प्रार्थना प्रेम की होने वाली सगाई के बारे में पूछती है. अनु बताती है कि प्रेम उसकी बेटी से सगाई करने वाला है.

माही और प्रेम की सगाई

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही अपनी सगाई के लिए उत्साहित है. माही देखती है कि राही के हाथ पर प्रेम का नाम लिखा है और वह इसके लिए उसपर गुस्सा करती है. वह राही को जानबूझकर प्रेम का नाम लिखने पर बुरा-भला सुनाती है. प्रेम और माही की सगाई होने वाली होती है. राही सगाई में डांस करती है. राही प्रेम के बारे में सोचती है और उसे लगता है कि प्रेम उसे रिंग पहना रहा है. दूसरी तरफ प्रेम इमोशनल हो जाता है. अनु पूछती है क्या हुआ. प्रेम कहता है कि उसे एक पूरा परिवार मिल रहा है और इसलिए वह भावुक हो रहा.

राही और प्रेम की होगी शादी

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और माही नहीं बल्कि प्रेम और राही की शादी होगी. ये जानकर फैंस जरूर खुश होंगे. उनकी शादी की पहली झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों दुल्हा-दुल्हन के गेटअप में दिख रहे हैं. दोनों शादी के मंडप में बैठे है और एक-दूसरे की आंखों में खोए दिख रहे हैं. अब सच में दोनों की शादी होती है या एक सपना होता है, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. फैंस को ये जानने के लिए इंतजार करना होगा.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!