औरंगाबाद ।अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के निमित्त निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया का तृतीय भ्रमण कार्यक्रम आज दिनांक-02.01.2025 के पूर्वाहन 11:00 बजे से दाउदनगर अनुमण्डल अवस्थित सभागार में आयोजित था।
तृतीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आयुक्त महोदय के द्वारा निम्नलिखित विषयों पर समीक्षा की गयी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची हस्तगत कराने, मतदाता सूची तैयार किये जाने के क्रम शिकायतों का निष्पादन, 1-8 की समीक्षा, मतदाता सूची का प्रिटिंग, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाईट पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने, नये मतदाता को ईपिक कार्ड उपलब्ध कराने एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में समीक्षा की गयी।
इसके अतिरिक्त आयुक्त महोदय द्वारा अनुमण्डल कार्यालय, दाउदनगर का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिए गए।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद, आयुक्त के सचिव, मगध प्रमण्डल, गया, उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद, अपर समाहर्त्ता, औरंगाबाद, अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद / दाउदनगर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, औरंगाबाद / दाउदनगर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, दाउदनगर उपस्थित थे।
Anu gupta