रोहतास । रोहतास जिले सासाराम में जनसुराज ने आज सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
बीपीएससी परीक्षा में छात्रों के साथ आंदोलन पर बैठे जनसुरज प्रमुख प्रशांत किशोर पर हुए पुलिसिया दमन के विरुद्ध आज जनसुराज से जुड़े लोगों ने सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक पर सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
इस दौरान जनसुरज से जुड़े लोगों ने बताया कि बिहार में तानाशाही की सरकार नहीं चलेगी।
छात्रों की हर हाल में मांग सरकार को पूरा करना पड़ेगा।
जन सुराज के लोगों ने बताया कि छात्रों के हित में प्रशांत किशोर जब उनके समर्थन में उतरे तो सरकार डर गई और सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत प्रशांत किशोर के मौजूदगी में जारी आंदोलन का कुचलने का कार्य कर रही है।
न्यूज डेस्क बिहार / झारखंड
Anu gupta