40 जिलों में घना कोहरा- शीतलहर का अलर्ट 10 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, मेघगर्जन-बारिश और ओले के आसार

Share on Social Media

mpbreaking24611597.jpg

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव और अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है।फिलहाल 10 जनवरी तक मौसम का मिजाज यूही रहेगा। रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होगी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सोें में मेघगर्जन के साथ ओले बारिश की स्थिति बनेगी। मंगलवार सुबह 50 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया रहा, कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही।

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 7, 8 और 9 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा लेकिन इस पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर अति शीत दिवस के साथ घने से अति घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है, ऐसे में 10 जनवरी को मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।10 जनवरी के बाद प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

UP Weather : इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा , बलरामपुर , पीलीभीत में शीत दिन का ऑरेंज अलर्ट।

सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में येलो अलर्ट।इस दौरान हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है।

UP Weather : घने कोहरे का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फरुखाबाद, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उन्नाव में घना से अत्यंत घना कोहरा ।

गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, संभल, बदायूं में घना कोहरा।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!