सहरसा । सहरसा में आज गुरुवार को शाम में अज्ञात लोगों के द्वारा ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट किया गया।मारपीट में ड्राइवर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।घटना सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की बतायी जा रही है।आनन फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी ड्राइवर को सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती।जहाँ जख्मी इलाजरत है।
जानकारी के अनुसार जख्मी ड्राइवर का नाम मणिकांत झा है जो नवहट्टा थानां क्षेत्र के बलुआहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।जख्मी ड्राइवर जानकी ट्रेवल्स का ड्राईवर बताया जा रहा है।आज गुरुवार को ड्राइवर बीरपुर से बस लेकर सहरसा लौट रहा था।उसी दौरान रास्ते में सिरसिया गांव के पास राहुल ट्रेवल्स जानकी ट्रेवल्स को ठोकर मार दिया।ठोकर लगने के बाद दोनो ड्राइवर में बहस हो गयी।उसके बाद जब साहरस पहुंची बस स्टैंड में तो राहुल ट्रेवेल्स के मालिक राहुल यादव पिता महिंदर यादव अपने और सहयोगी को बुलाकर जमकर मारपीट किया।जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
Anu gupta