डेस्क। पिछले हफ्ते के आखिरी सेशन में भारतीय बाजार पॉजिटिव शुरुआत के बाद भी पूरे दिन दायरे में कामकाज करते नजर आया. कुछ समय के लिए निफ्टी 23,938.85 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि. इंडेक्स को 23,900 – 24,000 का रेजिस्टेंस पार करना मुश्किल दिखा. इसके बाद बाजार में दिन के ऊपरी स्तरों से दबाव भी दिखा. हालांकि, इस दिन निफ्टी 63 अंकों की बढ़त के साथ 23,813.40 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार ने पिछले हफ्ते साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
हालांकि, छुट्टीयों के चलते बाजार में वॉल्यूम कम ही रहा. पिछले हफ्ते निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा. निफ्टी के 32 स्टॉक्स पॉजिटिव रिटर्न के साथ बंद हुए.
अब बाजार के लिए इस साल के आखिरी दो सेशन बचे हैं. दिसंबर में ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर नजर होगी. किसी बड़े इवेंट्स नहीं होने के बीच FIIs के आंकड़ों पर आज एक बार फिर नजर होगी. साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी बाजार की नजर होगी. इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़ों पर नजर होगी. बाजार के लिए अब बड़ा ट्रिगर दिसंबर तिमाही के नतीजे और यूनियन बजट रहने वाला है.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
छुट्टी पर जाने से पहले अमेरिकी बाजार में ट्रेडर्स मुनाफावसूली करते नजर आए. सबसे ज्यादा मुनाफावसूली टेक शेयरों में हुई. शुक्रवार को Tesla 5% और Nvidia 2% गिरकर बंद हुए. बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से भी इक्विटी बाजार पर असर पड़ते दिखा. शुक्रवार को 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.627% रहा. डॉलर में इस साल सालाना आधार पर 7% की तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर इंडेक्स 108 पर है. ब्रेंट क्रूड ऑयल मामूली गिरावट के साथ 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. जबकि, सोना 2636 डॉलर प्रति औंस पर है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
निफ्टी बैंक शुक्रवार को करीब एक चौथाई फीसदी की बढ़त के साथ 51,311.30 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स में हल्की रिकवरी देखने को मिली. टेक्निकल चार्ट से इंडेक्स में संभावित रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, इसके लिए बुलिश मोमेंटम बने रहना जरूरी है.
धुपेश धमीजा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक में कमजोरी के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं और निचले स्तरों से रिकवरी भी दिखी है. निफ्टी बैंक के लिए 51,700 – 51,800 के जोन में रेजिस्टेंस बरकरार है. वहीं, 51,000 के स्तर पर सपोर्ट स्तर है. रेजिस्टेंस जोन को पार करने के बाद ही इंडेक्स में बड़ा रिवर्सल देखने को मिलेगा. 51,800 के पार जाकर टिकने के बाद ही निफ्टी बैंक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी. ऐसी स्थिति में इंडेक्स 52,500 के स्तर तक जा सकता है. निफ्टी बैंक में फिलहाल गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बेहतर लग रही है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
Hero MotoCorp: कंपनी ने Harlye Davidson के साथ अपनी पार्टनरशिप का विस्तार किया है. इसके तहत X440 के नए वेरिएंट्स और नई मोटरसाइकिल पर दोनों कंपनियां एक साथ काम करेंगी.
Max Financial Services: Max Life PFM को पेंशन फंड मैनेजर के तौर पर ऑपरेशन बंद करेगी.
होमशेयर बाजारTrade Setup For Today: बाजार के लिए आज कमजोर संकेत, गिफ्ट निफ्टी सपाट
Trade Setup For Today: बाजार के लिए आज कमजोर संकेत, गिफ्ट निफ्टी
पिछले हफ्ते के आखिरी सेशन में भारतीय बाजार पॉजिटिव शुरुआत के बाद भी पूरे दिन दायरे में कामकाज करते नजर आया. कुछ समय के लिए निफ्टी 23,938.85 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि. इंडेक्स को 23,900 – 24,000 का रेजिस्टेंस पार करना मुश्किल दिखा. इसके बाद बाजार में दिन के ऊपरी स्तरों से दबाव भी दिखा. हालांकि, इस दिन निफ्टी 63 अंकों की बढ़त के साथ 23,813.40 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार ने पिछले हफ्ते साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
हालांकि, छुट्टीयों के चलते बाजार में वॉल्यूम कम ही रहा. पिछले हफ्ते निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा. निफ्टी के 32 स्टॉक्स पॉजिटिव रिटर्न के साथ बंद हुए.
अब बाजार के लिए इस साल के आखिरी दो सेशन बचे हैं. दिसंबर में ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर नजर होगी. किसी बड़े इवेंट्स नहीं होने के बीच FIIs के आंकड़ों पर आज एक बार फिर नजर होगी. साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी बाजार की नजर होगी. इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़ों पर नजर होगी. बाजार के लिए अब बड़ा ट्रिगर दिसंबर तिमाही के नतीजे और यूनियन बजट रहने वाला है.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
छुट्टी पर जाने से पहले अमेरिकी बाजार में ट्रेडर्स मुनाफावसूली करते नजर आए. सबसे ज्यादा मुनाफावसूली टेक शेयरों में हुई. शुक्रवार को Tesla 5% और Nvidia 2% गिरकर बंद हुए. बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से भी इक्विटी बाजार पर असर पड़ते दिखा. शुक्रवार को 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.627% रहा. डॉलर में इस साल सालाना आधार पर 7% की तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर इंडेक्स 108 पर है. ब्रेंट क्रूड ऑयल मामूली गिरावट के साथ 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. जबकि, सोना 2636 डॉलर प्रति औंस पर है.
2024 में अमेरिकी बाजार
डाओ जोंस 14%
S&P 500 25%
नैस्डैक 31%
डॉलर इंडेक्स 6.6%
लेकिन यहां के बाजार के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सांता रैली अगले साल तक भी जारी रहेगी? ग्लोबल बाजार के सामने डॉनल्ड ट्रंप के फैसले चुनौती होंगे. ट्रंप ने डीरेगुलेसन, टैक्स कटौती, टैरि बढ़ोतरी, और इमिग्रेशन पॉलिसी को सख्त बनाने के प्रस्ताव रखे हैं. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ट्रंप आर्थिक ग्रोथ बढ़ाने के पक्ष में होंगे और इससे महंगाई भी बढ़ने का खतरा होगा.
चीन के इंडस्ट्रियल मुनाफे में लगातार चौथे महीने भी गिरावट दिखी है. चीन के सरकार की ओर से लिए गए उपायों का पूरा असर अभी भी देखना बाकी है. चीन का शंघाई कम्पोजिट आज सपाट स्तर पर है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग इंडेक्स भी लगभग सपाट है. जापान का निक्केई इंडेक्स में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में लगभग इतनी ही बढ़त देखने को मिल रही है.
FIIs – DIIs के आंकड़े
FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 17% के करीब है. वहीं, नेट कॉन्ट्रैक्ट पौने दो लाख से ज्यादा है. शुक्रवार को भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में नेट बिकवाली की है. जबकि, इस दिन भी घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश मार्केट में नेट खरीदारी दिखी है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – दायरे में कामकाज के बीच निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड थोड़ा पॉजिटिव है. निफ्टी के लिए 24,000 – 24,200 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस है. निफ्टी के लिए 23,650 के स्तर पर सपोर्ट है. किसी भी तेजी पर बिकवाली का मौका होगा.
ओम मेहरा, SAMCO Securities – निफ्टी अभी भी 200-DEMA और 9-DEMA के नीचे है, जोकि सतर्क नजरिया रखने का संकेत दे रहा है. ऊपर जाने के लिए सीमित गुंजाईश दिख रही है. पिछले हफ्ते निफ्टी 23,938.85 और 23,647.20 के सीमित दायरे में कामकाज करते नजर आया है. इस रेंज से बाहर निकलने के बाद ही बाजार की दिशा तय होगी.
अजीत मिश्रा, Religare Broking – निफ्टी 200- DEMA के अहम स्तर को पार करने की पूरी कोशिश कर रहा, लेकिन हैवीवेट स्टॉक्स पर दबाव की वजह से बाजार में बड़ी रिकवरी नहीं दिख रही है. हाल के स्विंग लो यानी 23,500 के नीचे फिसलने के बाद बिकवाली बढ़ सकती है. इंडेक्स के लिए 23,263.15 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट होगा. वहीं, ऊपर की ओर 24,100 – 24,400 के जोन में रेजिस्टेंस है
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
निफ्टी बैंक शुक्रवार को करीब एक चौथाई फीसदी की बढ़त के साथ 51,311.30 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स में हल्की रिकवरी देखने को मिली. टेक्निकल चार्ट से इंडेक्स में संभावित रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, इसके लिए बुलिश मोमेंटम बने रहना जरूरी है.
धुपेश धमीजा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक में कमजोरी के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं और निचले स्तरों से रिकवरी भी दिखी है. निफ्टी बैंक के लिए 51,700 – 51,800 के जोन में रेजिस्टेंस बरकरार है. वहीं, 51,000 के स्तर पर सपोर्ट स्तर है. रेजिस्टेंस जोन को पार करने के बाद ही इंडेक्स में बड़ा रिवर्सल देखने को मिलेगा. 51,800 के पार जाकर टिकने के बाद ही निफ्टी बैंक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी. ऐसी स्थिति में इंडेक्स 52,500 के स्तर तक जा सकता है. निफ्टी बैंक में फिलहाल गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बेहतर लग रही है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
Hero MotoCorp: कंपनी ने Harlye Davidson के साथ अपनी पार्टनरशिप का विस्तार किया है. इसके तहत X440 के नए वेरिएंट्स और नई मोटरसाइकिल पर दोनों कंपनियां एक साथ काम करेंगी.
Max Financial Services: Max Life PFM को पेंशन फंड मैनेजर के तौर पर ऑपरेशन बंद करेगी.
Adani Enterprises: कंपनी ने Jhar Mineral Resources में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. इसमें फिलहाल कंपनी की 51% हिस्सेदारी है.
Prestige Estates: अपनी 3 हॉस्पिटेलिटी अंडरटेकिंग्स को ईकाई Prestige Hospitality Ventures को ₹313 करोड़ में बेचेगी.
Coforge: बोर्ड ने कंपनी और Cigniti Technologies के विलय को मंजूरी दी है. Cigniti Technologies में कंपनी के पास 54% हिस्सा है. Cigniti शेयरहोल्डर्स को 5 शेयर के बदले Coforge के 1 शेयर मिलेंगे.
IOL Chemicals: बोर्ड ने 1:5 रेश्यो में शेयर विभाजन को मंजूरी दी है.
JSW Energy: कंपनी की ईकाई JSW Neo Energy ने O2 Power Pooling Pte, O2 Power SG Pte के साथ करार किया है. ये करार O2 Power Midco Holdings Pte और O2 Energy SG Pte में 1.47 बिलियन डॉलर (करीब ₹12,468 करोड़) में अधिग्रहण के लिए है.
SJVN: संजय कुमार को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है, जोकि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा.
Ola Electric: चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, सुवोनिल चैटर्जी ने 27 दिसंबर 2024 को इस्तीफा दे दिया है.
Anu gupta