INDIA गठबंधन की बैठक में क्या हुई थी बात, अखिलेश यादव ने क्यों दिया AAP को समर्थन

Share on Social Media

mixcollage-15-jan-2025-12-47-pm-5820-1736925691.webp

न्यूज़ डेस्क । दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। एक चरण में दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने की लड़ाई में उतर चुकी है। इस बीच बीते दिनों अखिलेश यादव ने और सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही थी। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई के मैदान में खुलकर सामने आ चुकी है। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है।

क्या बोले अखिलेश यादव

मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, ‘INDIA गठबंधन अखंड है। INDIA गठबंधन जब बन रहा था, उस समय कहा गया था कि जो स्थानीय पार्टी जहां मजबूत है, वहां INDIA गठबंधन उसे मजबूती देगा। दिल्ली में AAP मजबूत है इसलिए समाजवादी पार्टी ने AAP को अपना समर्थन दिया है। सवाल दिल्ली का है। भाजपा हारे ये हमारा उद्देश्य है, जब उद्देश्य एक है तो झूठ-सच कुछ नहीं है।” बता दें कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के बाद से दिल्ली का सियासी पारा गर्म हो गया था।

कांग्रेस और आप के बीच जुबानी जंग

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीते दिनों में आम आदमी पार्टी के द्वारा संदीप दीक्षित को भाजपा का एजेंट बता दिया गया था। बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की लड़ाई खुलकर सबके सामने आ चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों बयान देते हुए यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं आप नेता संजय सिंह ने राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उनसे अरविंद केजरीवाल को और आम आदमी पार्टी को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!