लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज का शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन लगी इतने की बोली

Share on Social Media

images-2.jpeg

 न्यूज डेस्क। शेयर बाजार । साल 2025 शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका लेकर आया है. लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग लिमिटेड (Leo Dry Fruits and Spices) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. कंपनी ने 35.06 लाख की शेयरों की पेशकश की, जबकि इसके मुकाबले अब तक 98.32 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई जा चुकी है.

इतना तय किया गया IPO का प्राइस बैंड

1 जनवरी, 2025 को शाम पांच बजे तक BSE के आंकड़े के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में लियो ड्रायफ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग के 35,06,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 98,32,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. इस इश्यू को 2.80 गुना सब्सक्राइब किया गया.

कंपनी का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह इश्यू 3 जनवरी को बंद होगा. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है. यानी कि निवेशक न्यूनतम 2000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर BSE SME पर 8 जनवरी को लिस्ट होंगे.

आईपीओ में 35,06,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की टोटल हिस्सेदारी 52.21 प्रतिशत से घटकर 38.11 प्रतिशत रह जाएगी. इस इश्यू में सब्सक्रिप्शन के लिए लगभग 2,46,000 इक्विटी शेयर आरक्षित किए जाएंगे, जबकि नेट इश्यू में 32,60,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं.

इश्यू और नेट इश्यू कंपनी की पोस्ट-ऑफर पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का क्रमशः 27 प्रतिशत और 25.62 प्रतिशत हिस्सा होगा. कंपनी का मकसद इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, ब्रांडिंग, विज्ञापन और मार्केटिंग की गतिविधियों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करना है.

साल के आखिरी दिन भी मिला जोरदार रिस्पॉन्स

आईपीओ से पहले लियो ड्रायफ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग को जोरदार रिस्पॉन्स मिला. कंपनी ने मंगलवार 31 दिसंबर, 2024 को एंकर निवेशकों से 6.88 करोड़ रुपये जुटाए. बोर्ड ने 6 एंकर निवेशकों को 52 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13.24 लाख शेयर आवंटित किए.

लियो ड्रायफ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग VANDU ब्रांड के नाम से तमाम तरह के मसाले और ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस करती है. साथ ही FRYD ब्रांड नेम के तहत फ्रोजन और सेमी-फ्राइड प्रोडक्ट्स भी बनाती है.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!