अंबा में हर साल की तरह इस बार भी सामूहिक विवाह में 23 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

Share on Social Media

IMG-20250118-WA0027-860x397.webp

NGTV NEWS । NEWS DESK । बासुकीनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में दहेज रहित आठवां सामूहिक विवाह समारोह शनिवार को पंचदेव धाम चपरा के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह में 23 जोड़े वर-वधू हिंदू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान कमेटी ने नव विवाहित जोड़ों को पलंग, गद्दा, ट्रंक, अलमीरा, बर्तन समेत दर्जनों उपहार दिए। वैवाहिक कार्यक्रम के पश्चात नव विवाहित जोड़ों, जागरण मंडली, कलाकारों समाजसेवियों एवं कमेटी के सदस्यों के द्वारा पंचदेव धाम से सतबहिनी मंदिर अंबा तक गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।

कमेटी के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति दहेज रहित सामूहिक विवाह के माध्यम से समाज में व्याप्त बाल विवाह, दहेज, भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयास कर रही है।

इस मौके पर समाजसेवी, लोक गायक एवं गायिका, युट्युबर समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!