NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । औरंगाबाद पुलिस ने नक्सलियों द्वारा प्रायोजित अवैध अफीम की खेती को समाप्त करने में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत, पुलिस ने करीब 6-7 एकड़ में फैली अफीम की फसलों को विनष्ट किया।
18 जनवरी को औरंगाबाद पुलिस को सूचना मिली कि मदनपुर थानान्तर्गत ढ़कपहाड़ी गांव के आस-पास नक्सलियों द्वारा अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही है। यह जानकारी पुलिस प्रशासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी और इसे गंभीरता से लिया गया। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ने अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल, यानी SIT, का गठन किया। ग ठित SIT ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ढ़कपहाड़ी गांव के पास स्थित अफीम के खेतों पर छापामारी की। इस छापामारी के दौरान, पुलिस ने लगभग 6-7 एकड़ में फैली अफीम की फसलों को सफलतापूर्वक विनष्ट किया। यह कदम न केवल नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए बल्कि समाज में नशे की समस्या को कम करने के लिए भी विवश करता है।
इस संदर्भ में वन विभाग द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि पुलिस और प्रशासन नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
Anu gupta