संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेशरा गांव वार्ड 5 के एक घर में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तो वहीं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही मृतक महिला के शव को फंदे से नीचे उतरकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मृतक महिला की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेशरा गांव वार्ड 5 निवासी रौशन यादव की 21 वर्षीय पत्नी बबली कुमारी के रूप में हुई है।आपको बता दे मृतक महिला का पति रौशन यादव यूपी के बरेली मैं मजदूरी का काम करता है और मृतक महिला को पाँच वर्ष का एक पुत्र भी है।इस मामले में मृतक का भाई रणवीर कुमार ने बताया कि गांव वालों के द्वारा सूचना दिया गया सूचना मिलते ही बहन के घर पहुंचा तो पुलिस पहले से ही शव को नीचे उतारकर मेरी बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा है।
Gautam Kumar