NGTV NEWS । NEWS DESK । भूमि सर्वेक्षण 2024 में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार अब ONLINE आवेदन देकर किया जा सकता है। जमीन मालिकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसे लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
भूमि सर्वेक्षण 2024 में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिले के DM को यह निर्देश दिया है कि जमाबंदी में जो त्रुटियां सामने आ रही है। उसके निवारण के लिए off line आवेदन की प्रक्रिया को जारी रखें। ऐसे में सरकार की इस पहल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्तों और तमाम जिलों के डीएम को जमाबंदी में सुधार के लिए OFFLINE आवेदन जारी रखने को कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जब तक परिमार्जन प्लस पोर्टल पर ONLINE ऑप्शन उपलब्ध नहीं हो जाता है कि तब तक OFFLINE आवेदन दिया जा सकता है। अब जमीन मालिक OFFLINE आवेदन देकर जमाबंदी में सुधार करवा सकते हैं.
Anu gupta