NGTV NEWS । NEWS DESK । मसौढ़ी पीएचसी में तैनात डॉक्टर और वहां के प्रभारी के बीच अटेंडेंस को लेकर बहस हुई थी। इस दौरान डॉक्टर सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान ने प्रभारी डॉ. रामानुजम पर बंदूक तान दिया था। मामला 30 नवंबर 2024 का है अब इसी मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बंदूक तानने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की है।
मसौढ़ी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुजम की शिकायत ने इस बात की शिकायत पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और सिविल सर्जन से की। डीएम ने मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजा। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। प्रभारी पर बंदूक तानने वाले डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग ने 17 जनवरी को जारी की है। इसे विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
वही इस मामले पर पटना के सिविल सर्जन डॉ.अविनाश कुमार ने बताया कि डॉक्टर सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान को अनुशासनहीनता मामले में निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। वही उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी।
Anu gupta