NDA में महाभारत मांझी’ के तेवर से सियासी उबाल.सीट बंटवारे को लेकर , JDU ने केंद्रीय मंत्री को दी बड़ी सलाह

Share on Social Media

maxresdefault.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK ।  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर भूचाल है. मोदी कैबिनेट में मंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के बयान से सियासी बवाल मचा है. मांझी ने ऐलान कर दिया है कि हमें झारखंड और दिल्ली औकात दिखाई गई, अब हम बिहार में औकात दिखाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि औकात के आधार पर ही दिल्ली और झारखंड में टिकट का बंटवारा हुआ है. हमें उस लायक नहीं समझा गया, मेरे साथ धोखा हुआ.

बिहार में हम अपनी औकात दिखाएंगे

रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी चुप्पी तोड़ी तो बवाल मच गया है. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और चिराग पासवान को लपेटा है. उन्होंने कहा कि जिनकी औकात थी, उन्हें झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया. इसका मतलब है कि जीतन राम मांझी का कोई औकात नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली में जिस तरह से हमें धोखा दिया गया, उस तरह का धोखा यहां(बिहार) में नहीं चलेगा. हम बिहार में अपनी औकात दिखाएंगे.

मांझी जी एनडीए के फोरम पर अपनी व्यथा रखें -जेडीयू 

जीतन राम मांझी के बयान के बाद सहयोगी दल के नेताओं के भी बयान आये हैं. जेडीयू-भाजपा ने कहा है कि एनडीए में कहीं कोई मतभेद नहीं है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. हालांकि जीतनराम मांझी को अपनी बात एनडीए के फोरम पर कहनी चाहिए. जेडीयू के प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि मांझी जी एनडीए से नाराज नहीं हैं. वे सम्मानित एवं वरिष्ठ नेता हैं. सभी उनका सम्मान करते हैं .बिहार में चुनाव का समय आ रहा है तो इस तरह की बातें होती रहती हैं. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बेहतर यही होता कि जीतन राम मांझी इस तरह की बातों को एनडीए के फोरम पर रखते, जहां सभी तरह की व्यथा और शिकायतों का निवारण किया जाता. वैसे जीतनराम मांझी एनडीए के मजबूत स्तंभ हैं. वहीं भाजपा प्रवक्ता सचिच्दानंद पीयूष ने कहा है कि एनडीए चट्टान की तरह मजबूत है.एनडीए गठबंधन का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले जिलों में जाकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया गया है. कहीं कोई मतभेद नहीं है. वहीं, राजद ने जीतन राम मांझी पर तीखा हमला बोला है. राजद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जीतन मांझी को पहले ही औकात दिखा चुकी है.भाजपा मांझी जी और बेटे को मंत्री पद पर बिठाए कर औकात नाप चुकी है. इन लोगों को समाज से कभी मतलब नहीं रहा है. बाबा साहब के विचारों से मतलब नहीं रहा है. सिर्फ कुर्सी से मतलब है

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उनके मंत्री बेटे संतोष मांझी रविवार को जहानाबाद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के महासम्मलेन में शामिल होने पहुंचे थे। जीतनराम मांझी ने कहा कि जिस तरह से एनडीए ने उनकी पार्टी को दिल्ली और झारखंड के चुनाव में एक भी सीट नहीं दिया, उस तरह से बिहार में नहीं चलेगा। हम सभी जगह महासम्मेलन कर एनडीए के लोगों को यह दिखाना चाहते है कि हम पार्टी का औकात क्या है?

उन्होंने कहा कि उनके साथ बिहार के मुसहर महादलित समाज के लोगो का वोट है और यह महासम्मेलन देखकर दूसरे जाति के भी लोग जुड़ रहे हैं क्योंकि पूंजी जहां होती है सूद वहीं आता है. हम अपनी औकात एनडीए के लोगों को दिखाना चाह रहे हैं। पार्टी को अगर दिल्ली और झारखंड में सीट एनडीए के द्वारा दिया जाता तो निश्चित रूप से उत्साह और ज्यादा होता।

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही जीतन राम मांझी ने अपने गठबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है और बिहार में अधिक से अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। मांझी ने पिछले दिनों बिहार की 20 सीटों पर अपना दावा ठोका था।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!