खुशखबरी सोने-चांदी का बाजार हुआ नरम, करलें बंपर खरीदारी, जानें आज का ताजा भाव

Share on Social Media

images-1.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में तेजी और फिर नरमी आने के साथ दिखने लगा है. देश के दिल भोपाल में आज मंगलवार (21 दिसंबर) को भारतीय बुलियन और ज्वैलरी एसोसिएशन के मुताबिक बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट की प्रति 10 ग्राम कीमत 72 हजार 270 रुपए और 24 कैरेट चमकदार सोने के दाम 78 हजार 840 रुपए दर्ज किए गए हैं. वहीं भोपाल में चांदी प्रति किलो 91 हजार 540 रुपए पर कारोबार कर रही है.

देशभर में महाकुंभ की रौनक दिख रही है, जिसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं की तीर्थ नगरी प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच खरमास भी खत्म हो गया है. जिसके बाद से एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो स्टार्ट हो चुका है. इन सबके बीच सोना लगातार उछाल मार रहा था, जो अब गिरावट की ओर है.

इसके साथ ही अमेरिकन फेडरल रिजर्व के नियमों में बदलाव का भी सोने के बाजार में खासा असर पड़ता दिख रहा है. इसी वजह से सोने चांदी के भाव में लगातार अस्थिरता देखी जा रही है. अब अगर आप भी खरीदी की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए ताजा भाव. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को भी काफी हलचल नजर आई है.

कुछ दिनों में सोने के दामों में तेजी देखने को मिली थी. इसके साथ ही कमोडिटी बाजार में भी सोना महंगा हुआ है. सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आज गोल्ड मार्केट में तेजी का ट्रेंड दिखा रहा है और गोल्ड अग्रेसिव मोड में बना हुआ है.

सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन मंदी

भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव में भी दिख रही है. बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने के दाम पिछले एक हफ्ते में 1450 रुपए तक बढ़े हैं. वहीं आज शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना घटकर 78 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा, जो बीते दिन 79 हजार 100 पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 78,000 रुपए टच कर गया है. वहीं चांदी प्रति किलो 91 हजार 610 रुपए पर बिक रही है.

हॉलमार्क का ही सोना का असली पहचान है

सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!