NGTV NEWS । ओबरा । औरंगाबाद के धंधावा निवासी रामजी राम के 8 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत रविवार की सुबह नदी में डूबने से हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक रवि कुमार गुरुवार को अपने मामा घर सुर्खी आया था रविवार की सुबह अपने ममेरे भाई शिवम कुमार के साथ सुर्खी बीघा स्थित अदरी नदी के तट पर शौच कर पानी छूने अदरी नदी में गया था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूब गया। साथ में रहे शिवम कुमार जब घर जाकर परिजनों को बताया तो परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को ओबरा अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने चिकित्सा उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। उसके माता उषा देवी तथा उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नगर थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी देते हुए मृतक के मामा सुर्खी निवासी मुनेंद्र राम ने बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से है वह बालक अपने मामा के घर आया था। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Gautam Kumar