CM योगी ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी

Share on Social Media

7040d8dd545dc35f3920918bd10fd6181737537721146487_original.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार (22 जनवरी) को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. यूपी सरकार के मंत्रियों का गंगा स्नान का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीएम योगी के उपर उनके मंत्री हंसी ठहाके के बीच गंगा जल की भी बौछार कर रहे हैं. सीएम योगी का गंगा में स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है. हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा .

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं. इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे. पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है वो अद्भूत है. प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है ऐसे ही आगरा के लिए बॉन्ड जारी होने जा रहा है.”

Adityanath Yogiजब गंगा में डुबकी लगाई तो उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मंत्री जयवीर सिंह समेत कई मंत्री थे.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!