NGTV NEWS । NEWS DESK । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के रण में उतर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार (23 जनवरी) को पहली बार किराड़ी में जनसभा को संबोधित किया और लोगों से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी के निशाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल थे.
योगी के हमलों के बाद केजरीवाल ने पलटवार किया. उन्होंने हरिनगर की जनसभा में कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दिल्ली आए हुए हैं. मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन योगी जी बताएं कि कितने घंटे बिजली आती है यूपी में. यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं.”
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रूपये का बिल आता है दिल्ली में 0 आता है. योगी बताएं कि आता है या नहीं?’
क्या बोले योगी आदित्यनाथ?
योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा, ”हम सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया को पूज्य संतों आशीर्वाद मिल रहा है. यदि मैं और मेरा मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इस बात का जवाब उन्हें (अरविंद केजरीवाल) देना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, ”ये राष्ट्रीय राजधानी है, NDMC इलाके को छोड़ दें तो समूची दिल्ली की क्या हाल है, सब जानते हैं.”
बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल का निशाना
अरविंद केजरीवाल ने पानी के बिल को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ”इन्होंने (बीजेपी) LG के साथ पता नहीं क्या षड्यंत्र रचा, मेरे जेल जाने के बाद हजारों के पानी के बिल आने लगे, लेकिन बिल मत भरना. हमारी सरकार आने के बाद सारे बिल माफ कर देंगे.”
उन्होंने कहा, ”हमारी सरकार आएगी तो महिलाओं को 2100 रुपये देंगे. महिलाएं समझदार हैं, लेकिन मर्द थोड़े भटक जाते है. बीजेपी की तरफ चले जाते हैं, लेकिन सभी महिलाएं इनको समझाएंगी.”
Anu gupta