NGTV NEWS । NEWS DESK । शादी का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में हर तरह की खरीदारी की जा रही है, लेकिन इन सभी के बीच लगातार बढ़ते हुए सोने चांदी के दाम से मध्यम वर्ग के परिवार की शादी पर ज्यादा असर पड़ रहा. मध्यप्रदेश के इंदौर में 24 कैरेट वाला सोना 81500 रुपए है तो 22 कैरेट वाला सोना 73300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 60000 रुपए पहुंच गया है.
सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक सोने के दाम 1 लाख से ऊपर तक पहुंच सकते हैं. मंगलम ज्वैलर्स के उमेश सोनी कहते हैं कि सोने के भाव महंगे होने का ज्यादा असर शादी वाले घरों पर पड़ रहा है. माएं अपनी बेटी और बहु को पुराने सोने से ही नई जूलरी बनवा कर रहे हैं. 2020 में दुल्हन की ज्वेलरी खरीदने में लगभग 3 लाख रुपये खर्च आता था, जो अब दोगुना से अधिक हो गया है. वर्तमान में दुल्हन की ज्वेलरी के लिए लोग 10 ग्राम की चेन, 25 ग्राम का हार सेट, 80 ग्राम का कंदोरा और 80 ग्राम का पाटली सेट बनवा रहे हैं. दूल्हे के लिए 10 ग्राम की चेन, 5 ग्राम की अंगूठी और 15 ग्राम का ब्रेसलेट बनवा रहे हैं. लोग नया सोना खरीदने से बच रहे हैं और मजबूरी में पुराने को रिप्लेस कर रहे हैं. ग्राहक ऐसी ज्वेलरी खरीद रहे हैं जो दिखने में भारी लगे लेकिन उसका वजन कम हो.वही नए-नए पैटर्न की आकर्षक ज्वेलरी भी लोगों को खूब भा रही है.
उमेश सोनी का कहना है कि सोने में लगातार आ रही तेजी से दिवाली तक इसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा हो जाएगी. यही नहीं इसकी खरीदारी पर भी असर हुआ, क्योंकि बीते 4 साल में करीब 40 फीसदी दाम बढ़ गए हैं. जिससे इसकी खरीदारी भी 40 फीसदी तक कम हुई है. 2020 में दुल्हन की ज्वेलरी खरीदने में लगभग 10 लाख रुपये खर्च आता था, जो अब 16 लाख से अधिक हो गया है. लोग खरीदने का तब सोच रहे हैं जब उन्हें इन्वेस्ट करना है. अभी यह इनवेस्टमेंट करने का अच्छा समय है.
Anu gupta