अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकानदार को गोली मारकर लुटे 50 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Share on Social Media

1000403693.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NNGTV NEWS । सहरसा। जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर में शुक्रवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार सह टेम्पो चालक पप्पू कुमार यादव को गोली मार दी और उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए। घायल पप्पू कुमार को इलाज के लिए तत्काल सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई और तहकीकात में जुटी है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पप्पू कुमार ने बताया कि वह खादीपुर में अपने घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं।शुक्रवार की शाम वह 50 हजार रुपये लेकर सामान खरीदने बिहरा बाजार गए थे। हालांकि सामान खरीदने के बजाय वह रात करीब 9:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर चार अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। एक अपराधी ने गोली चला दी जो उनके सीने के पास लगकर छटक गई।इसके बाद अपराधियों ने उनका 50 हजार रूपये को छीन लिया।पप्पू के मुताबिक हल्ला मचाने पर दो अपराधी अपनी बाइक लेकर फरार हो गए,जबकि अन्य दो अपराधी बिना नंबर की बाइक छोड़कर भाग निकले। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल पप्पू को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया जहां वो इलाजरत है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!