रोहतास। रोहतास से खबर सामने आ रही हैं जहाँ बड्डी थाना अंतर्गत थाने से महज चंद गज की दूरी पर हुए। जेवर कारोबारी की हत्या के बाद इलाके में अभी भी सनसनी फैली हुई है।चेनारी के पूर्व विधायक रह चुके भाजपा के नेता ललन पासवान आज पीड़ितों से मिलने पहुँचे।वहाँ पहुँचते ही उग्र हो गए तथा उन्होंने अपने ही सरकार के प्रशासन पर बरस पड़े।उन्होंने यह भी कहा कि रोहतास के वर्तमान एसपी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है।
वारदात के कई दिन बीत गए,लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी।बता दे की 22 अगस्त के देर शाम आलमपुर से अपने ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर जा रहे सिकुही निवासी सूरज सोनी की सरेआम हत्या कर दी गई थी।तथा आभूषण एवं नगदी लूट लिया गया था।थाने के चंद दूरी पर हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। उन्होने यह भी कहा कि वह पुलिस कर्मियों की निष्क्रियता की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।साथ ही जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने मौके से कई वरीय अधिकारियों से बात भी की।