संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सहरसा में NDA के नेता और कार्यकर्ता अभी से पूरी तैयारी में जुटी है. इसको लेकर 7 फरवरी को सहरसा में NDA के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन होने जा रहा है. सहरसा के सर्किट हाउस में NDA के नेता और कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को लेकर बैठक की. इस दौरान पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा, जेडीयू, हम पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. सम्मेलन की तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि आगामी 7 फरवरी को सहरसा के पटेल मैदान में nda का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है, हमलोगों का संकल्प है कि आगामी 2025 के विधानसभा में 225 से अधिक सीटों पर nda की जीत होगी इन्हीं उदेश्यों को लेकर nda के पाँच घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन की तैयारी की तैयारी की जा रही है ताकि nda के घटक दलों के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित की जा सके. इस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के तमाम घटक दलों के शीर्ष नेता शिरकत करेंगे I
Gautam Kumar