NGTV NEWS । औरंगाबाद । आगामी चुनाव के मद्देनजर राजद के जिलाध्यक्ष मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे। राजद के जिला परिषद सदस्यों ने गुरुवार को सर्वसम्मति से इसका प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया। शहर से सटे अंजरकवे हसौली के समीप एनएच- 19 किनारे संगम रिसॉर्ट में जिला निर्वाची पदाधिकारी गुरारू विधायक विनय कुमार यादव एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रब्बानी की अध्यक्षता में राजद जिलाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए संपन्न पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक शुरू होते ही निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया। इसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी। नामांकन का समय समाप्त होने तक कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। जांच के क्रम में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। नामांकन समाप्ति के बाद अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस अवसर पर नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह,पूर्व विधान पार्षद सदस्य अनुज कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, अमरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव कैलेश्वर यादव, प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, विरासत बचाओ संघर्ष परिषद अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, ई. सुबोध कुमार सिंह, संजय यादव, अनिल टाइगर, युसूफ आजाद अंसारी, पूर्व विधान पार्षद उम्मीदवार विनय प्रसाद गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उदय उज्जवल, डॉ चंदन कुमार, जिला उपाध्यक्ष बादशाह यादव, महिला जिलाध्यक्ष सुमन सिंह, पूर्व जिला पार्षद सरोज देवी, चंचला देवी, विनोद ठाकुर, चंदन कुमार , संतोष कुमार, रविंदर यादव, सुरेंद्र चौरसिया, राजेश गुप्ता, विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
