NGTV NEWS । NEWS DESK । महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर मिलामोनालिसा ने ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म साइन कीमोनालिसा की ट्रेनिंग इंदौर में दो दिन बाद शुरू होगी।
प्रयागराज. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. बंजारन वायर गर्ल मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर साइन की है. फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी टीम ने बुधवार को मोनालिसा के घर मध्य प्रदेश के महेश्वर जाकर उससे मुलाकात की है. उन्होंने परिवार वालों की मौजूदगी में मोनालिसा को अपनी फिल्म के लिए सिलेक्ट कर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मुताबिक दो दिन बाद इंदौर में मोनालिसा की ट्रेनिंग शुरू होगी. पहले उसे पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का रोल निभाएंगी. उनकी यह फिल्म अक्टूबर या नवंबर में रिलीज होगी.
महाकुम्भ मेले में वायरल गर्ल होने के बाद मोनालिसा से मिलने डायरेक्टर सनोज मिश्रा प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे. लेकिन मोनालिसा के महाकुंभ से वापस जाने की वजह से फिल्म से जुड़े लोगों ने मध्य प्रदेश जाकर उससे व परिवार के लोगों से मुलाकात की.
महाकुंभ में माला बेचते हुए हुई थी वायरल
आपको बता दें कि 16 साल की मोनालिसा अपने पिता जय सिंह और मां लता सिंह के साथ महाकुंभ मेले में पहुंची थी. वह मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर की रहने वाली है. मोनालिसा दो भाईयों और दो बहनों में सबसे बड़ी है. बंजारा समाज से ताल्लुक रखने वाले उसके माता-पिता और करीबी रिश्तेदार माला बेचने का ही काम करते हैं. उसके परिवार के साथ कबीले और गांव के कई रिश्तेदार महाकुंभ मेले में माला बेचने आए थे, लेकिन अपनी नीली आंखों के चलते वायरल हुई मोनालिसा मीडिया के कैमरे और इंटरव्यू से परेशान होकर मेला छोड़ दिया था. मोनालिसा महाकुंभ छोड़कर पिता के साथ वापस अपने घर महेश्वर लौट गई थी.
Anu gupta