बिजली तार के चपेट में आने से वेल्डिंग मिस्त्री की हुई मौत

Share on Social Media

सहरसा से खबर सामने आ रही है जहाँ आज नवहट्टा थाना क्षेत्र के बराही गाँव निवासी पिंकेश यादव की बिजली करंट लगने से मौत हो गई है।मामला सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक के समीप का है।जहाँ शाहपुर निवासी महेश प्रसाद गुप्ता के निजी मकान में घरेलू कार्य कर रहे वेल्डिंग मिस्त्री पिंकेश की करंट लगने से मौत हो गई।मृतक पिंकेश की मां ने कहा कि गांव के छोटू नाम के एक युवक ने पिंकेश को काम करने के लिए सहरसा लेकर आया था। जहाँ घर पर फोन आया कि उनके बेटे को करंट लग गया है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।जिसके बाद हमलोग सदर अस्पताल पहुँचे।जहाँ मेरा बेटा मरा हुआ था।

error: Content is protected !!