बसंत पंचमी, शबे बरात एवं महाशिवरात्रि को लेकर की गई शान्ति समिति की बैठक

Share on Social Media

1000414002.jpg

बाढ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट

NGTV NEWS । बाढ । शांति समिति को लेकर अथमलगोला थाने में बैठक की गई थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य एवं पूजा समिति के आयोजक ने हिस्सा लिया बैठक का उद्देश्य बसंत पंचमी शबे बरात एवं महाशिवरात्रि को लेकर की गई। सभी लोगों से अपील की गई की पूजा को पूजा के तरह मनाई किसी भी प्रकार की व्यवधान पूजा में उत्पन्न ना करें खास करके हूरदंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वही पूजा आयोजक के लिए यह निर्देश जारी किया गया कि पूजा पंडाल में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा रात 10:00 बजे के बाद किसी भी वाद्य यंत्र पर पूर्णता रोक रहेगी वही सभी आयोजक 5 तारीख तक सभी मूर्ति का विसर्जन कर ले।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!