NGTV NEWS । NEWS DESK । ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और दूसरे दिन इसने 22 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं, पहले संडे को इसने 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.वीकडेज में भी ‘स्काई फोर्स’ का अच्छा कलेक्शन रहा. फिल्म ने पहले सोमवार को 7 करोड़, मंगलवार को 5.75 करोड़, बुधवार को 6 करोड़ और गुरुवार को 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने 7 दिनों में 86.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया.
मैडॉक फिल्म ने बताया कि ‘स्काई फोर्स’ ने सोमवार तक दुनिया भर में 92.90 करोड़ रुपये कमाए हैं. मेकर्स के बयान के मुताबिक, फिल्म अबतक 100 करोड़ रुपए कमा चुकी होगी. लेकिन ये आधिकारिक आंकड़ा नहीं है.
‘स्काई फोर्स’ भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के 1965 के हवाई हमले की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अक्षय कुमार विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा की भूमिका निभा रहे हैं, जो ओम प्रकाश तनेजा वीआरसी से इंस्पायर है.
जबकि वीर पहारिया ने टी कृष्णा विजया उर्फ टैबी की भूमिका निभाई है, जो अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या एमवीसी की वीरता पर बेस्ड है. वीर की यह डेब्यू फिल्म है और पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवा लिया है.
यह फिल्म वीर पहारिया के करियर में उड़ान तो भरेगी, लेकिन यह अक्षय कुमार के करियर के लिए भी टर्निंग प्वाइंट बनने जा रही है. अक्षय की कई फ्लॉप के बाद एक सुपरहिट फिल्म आई है.
#Bollywood movie#Akshay Kumar#sky force movie#instance profit#today update news##today news#Bollywood industries#movie#superhit#social media#Veer pahadiya#website
Anu gupta