संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा से है जहाँ बलवाहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के वार्ड नम्बर 9 में दो पक्षों के बीच विवाद में गोलाबारी में पड़ोस के दरवाजे पर खड़ी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।अनान फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित महिला की पहचान 35 वर्षीय ललिता देवी के रूप में की गई है जो मोहनपुर गांव की ही रहने वाली है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एक दिन पूर्व संध्या में पीड़ित महिला के घर बगल स्थित किराना की दुकान में कुछ लोग सामान खरीदने आए थे जहां खरीदे गए समान के रुपये की लेन देन को लेकर दुकानदार से झड़प हुई और उसी विवाद को लेकर आज शुक्रवार को एक दर्जन की संख्यां में आए बदमाशो ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान दुकान के बगल में अपने दरवाजे पर खड़ी महिला के दाहिने हांथ में गोली लग गई. घटना के बाद सभी बदमाश भागने लगे जिसमें तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है, फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है वहीं पुलिस घटना की छानबीन भी कर रही है।
Gautam Kumar