सहरसा के महावीर चौक से बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

Share on Social Media

1000415391.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक स्थित रुपवती कन्या स्कूल के पास से एक अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इस घटना का लाइव वीडियो आज शनिवार को सामने आया है, जिससे पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पीड़ित ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस चोर की पहचान में जुट गई है।सहरसा नगर निगम के वार्ड संख्या 36 निवासी इंजित कुमार ने शिकायत में बताया कि वह महावीर चौक स्थित सीटी केबुल में कार्यरत हैं। 28 जनवरी 2025 की शाम उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर (BR19L4336, काले रंग की) मोटरसाइकिल स्कूल के पास खड़ी की और ऑफिस में काम करने चले गए। जब वह बाहर आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।पीड़ित ने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं से शहर के लोगों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!