NGTV NEWS । NEWS DESK । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश किया। इसके बाद से बाजार में दिन के ऊपरी स्तर 77,899 से 829 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है। अभी सेंसेक्स करीब 420 अंक की गिरावट के साथ 77,070 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 140 अंक की गिरावट है, ये 23,360 के स्तर पर कारोबार कर रहा …सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 में तेजी है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स के मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.06% की गिरावट है।
बजट से एक दिन पहले विदेशी निवेशकों ने ₹1,188.99 करोड़ के शेयर बेचे
NSE के डेटा के अनुसार, 31 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,188.99 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,232.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
31 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.75% की गिरावट के साथ 44,544 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.50% गिरकर 6,040 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 0.28% की गिरावट रही।
बजट के चलते शनिवार को खुला है बाजार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज शनिवार होने के बाद भी केंद्रीय बजट के चलते खुला है। दोनों एक्सचेंज सामान्य कारोबारी दिनों की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंज शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।
1 फरवरी 2020 को भी बजट का दिन शनिवार था, जिस कारण बाजार खोला गया था।
28 फरवरी 2015 को भी बजट का दिन शनिवार था, जिस कारण बाजार खोला गया था।
कल बाजार में 740 अंक की तेजी थी
कल यानी 31 जनवरी को सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77,500 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 258 अंक की बढ़त रही, ये 23,508 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 6 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों से 44 में तेजी और 7 में गिरावट रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.44% की तेजी रही।बजट पेश होने के बाद BSE मिडकैप 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 42,793 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, BSE स्मॉल कैप में 150 अंक की गिरावट है, ये 49,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बजट भाषण के दौरान BSE स्मॉल कैप में 400 अंक से ज्यादा की तेजी थी, ये 50,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, मिडकैप 190 अंक की तेजी के साथ 43,290 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होने के बाद शेयर बाजार में दिन के निचले स्तर 77,006 से 434 अंक की रिकवरी देखने को मिली थी, लेकिन अब फिर से बाजार में गिरावट बढ़ गई है।
संभालने के बाद फिर गिरा बाजार।
अभी, बाजार में दिन के ऊपरी स्तर 77,899 से 829 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 420 अंक की गिरावट के साथ 77,070 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 140 अंक की गिरावट है, ये 23,360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बजट के बाद IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.59% की गिरावट है। L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज, TCS, इंफोसिस और HCL टेक सहित अन्य कंपनियों के शेयर में गिरावट है।बजट भाषण के दौरान दिन के ऊपरी स्तर से 759 अंक गिरा सेंसेक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान शेयर बाजार में दिन के ऊपरी स्तर 77,899 से 759 की गिरावट देखने को मिल रही है। अभी सेंसेक्स करीब 350 अंक की गिरावट के साथ 77,140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 60 अंक की गिरावट है, ये 23,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
BSE स्मॉल कैप में 400 अंक से ज्यादा की तेजी
बजट भाषण के दौरान BSE स्मॉल कैप में 400 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 50,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मिडकैप 190 अंक की तेजी के साथ 43,290 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
बजट भाषण के दौरान बाजार में तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान अभी सेंसेक्स करीब 300 अंक की तेजी के साथ 77,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 80 अंक की तेजी है, ये 23,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Anu gupta