बिहार -झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कैसा रहेगा वेदर रिपोर्ट

Share on Social Media

images.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । बिहार झारखंड में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों तक सुबह में हल्का कोहरा और धुंध छाया रहेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. रविवार की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. उसके बाद आसमान साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. सरस्वती पूजा के बाद चार और पांच फरवरी को मौसम का मिजाज बदल सकता है. सुबह में कोहरा या धुंध, उसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. झारखंड के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो गया है. राज्यभर में सबसे कम तापमान चतरा में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शनिवार को 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक और पिछले 24 घंटे में 0.3 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक तो रहा, लेकिन पिछले 24 घंटे में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी रही. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

क्या रहा शहरों का शनिवार को तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहर–अधिकतम–न्यूनतम

रांची–30.2–14.0

मेदिनीनगर–31.8–12.5

बोकारो–29.5–11.6

सरायकेला–34.5–18.1

गोड्डा–28.1–15.9

खूंटी–30.4–13.3

चतरा–28.1–10.2

हजारीबाग–28.5–14.0

गढ़वा–32.0–13.0

Anu gupta

error: Content is protected !!