संवाददाता:-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा से है जहां कनरिया थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव मे पुरानी भूमिविवाद के रंजिश को लेकर दो पक्षो मे जमकर मारपीट की घटना घटी है जिसमें एक पक्ष के तीन महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद जख्मी अवस्था मे सभी घायलों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल मे भर्ती करया गया था।घटना के सम्बन्ध मे जख्मी शिला देवी की माने तो बच्चों के बीच मोबइल पर हसी-मजाक के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया जिसके बाद गोपाल बिन्द अपने अन्य सहयोगी और परिवार के कई लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आया और हम लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें हमारे परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने लिखित आवेदन देकर कनरिया थाने की पुलिस को मामले से अवगत कराया है और न्याय के गुहार लगाई है।
Gautam Kumar