लूटा गया ऑटो बरामद साथ ही छह अपराधी गिरफ्तार

Share on Social Media

1000423131.jpg

बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट

NGTV NEWS । बाढ़ । सरमेरा से चली ऑटो को मोकामा थाना क्षेत्र के मरांची में अपराधियों द्वारा हथियार दिखाकर लूट लिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ऑटो नालंदा जिले के सरमेरा से चली जिस पर तीन लोग पहले से सवार थे। बीच रास्ते में अपराधियों द्वारा फोन कर एक और लोगों को ऑटो में बैठा लिया ऑटो में बैठे एक अपराधी का ननिहाल मंराची में पड़ता है। ऑटो जब मंराची पहुंच तो अपराधियों ने हथियार के भय दिखाकर ऑटो और ड्राइवर का मोबाइल लूट लिया घटना की जानकारी मोकामा थाने को दी गई। मोकामा थाना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय स्रोत के आधार पर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वही लूटा गया ऑटो और मोबाइल बेगूसराय के एक गैराज से बरामद कर लिया सभी अपराधी मंराची से जुड़ा हुआ है वहीं पुलिस ने सभी अपराधी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!