सोनदियरा क्षेत्र में अफिम की खेती को रोहतास एवं झारखंड के पलामू थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप अभियान में नष्ट किया

Share on Social Media

IMG-20250204-WA0008.jpg

NGTV NEWS । रोहतास । अफीम की खेती को नष्ट करने में रोहतास जिला के 11 थाना के अलावा उत्पाद विभाग एसटीएफ एफएसएल डीआईयू टीम भी शामिल होकर 8 बीघा भूमि पर लगे अफीम फ़सल जब्ती तथा नष्ट की कार्रवाई किया।

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि नौहट्टा थाना अन्तर्गत सोन नदी के दियारा इलाके में सोनडिला के पास बड़े पैमाने पर अफीम की खेती कि जाने की सूचना पर यह कार्रवाई किया गया।

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इलाके कि भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए पलामु जिले के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी हुसैनाबाद से समन्यव स्थापित करते हुए सूचना का सत्यापन किया गया।

सूचना सत्यापित होने के उपरांत पलामू जिला को शामिल करते हुए संयुक्त दल का गठन किया गया। इस दल में अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-1, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नौहट्टा, 11 थानाध्यक्ष, क्रमशः डिहरी नगर, डिहरी मु०, इन्द्रपुरी, डालमियानगर, दरिहट, आयरकोठा, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, चुटिया, रोहतास, वजा टीम, डी०आई०यू टीम, एस०टी०एफ० टीम, रोहतास अंचल अमीन को शामिल करते हुए इलाके में छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान इलाके से लगभग 8 बीघे में कि जा रही अफीम की खेती को जप्त किया गया।

एफ०एस०एल टीम के द्वारा प्रदर्श जप्त करने के उपरांत दण्डाधिकारी की मौजूदगी में अफीम के पौधो को विनष्ट किया गया ।

जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़ रूपये आंका गया।

घटना स्थल से सभी अभियुक्त फरार पाये गये लेकिन पुलिस को महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य एवं दस्तावेज बरामद हुए है।

जिसके आधार पर अभियुक्तो की पहचान कर अग्रतर कार्रवाई जारी है। साथ ही उत्पाद विभाग के ड्रोन टीम ने पुरे इलाके का मुआयना किया गया।

जिसके दौरान सोन नदी के किनारे अवैध रूप से निर्माण किये जा रहे हजारो लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब को विनष्ट तथा भट्ठी का ध्वस्त किया गया।

पुलिस ने करीब 8 बीघे में लगाए गये अफीम के छोटे बड़े पौधे, महत्वपूर्ण दस्तावेज, 2 पीस गैस चुल्हा,एक गैस सिलेण्डर,एक जेनरेटर,एक बडा बैट्री को बरामद किया है।

Anu gupta

error: Content is protected !!