NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद। ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बारुण थाना क्षेत्र के चिरैला होल्ट की हैं। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी 50 वर्षीय बीरेंद्र चंद्रवंशी के रूप में की गई हैं। जानकारी के अनुसार मृतक प्रदेश में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते थे। फिलहाल वे घर आए हुए थे, लेकिन बुधवार की शाम ट्रेन का पता करने चिरैला होल्ट गए हुए थे, जहां से पता कर वापस लौटने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें उनकी मौत हो गई। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
Anu gupta