रिपोर्ट मंजीत कुमार
रोहतास। गांधी जी के जन्मदिन पर विद्यालय द्वार स्वच्छता अभियान और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।इस सभा में डेहरी थानाप्रभारी सुभेन्द्र कुमार इन्द्रपुरी थानाप्रभारी मनीष कुमार,जागरण क्लब अध्यक्ष,कृष्ण सिंह ,सचिव मनोज अज्ञानी,नंद किशोर सिंह, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह और ग्रामवासी शहर वासी समाजसेवी पंकज गुप्ता,अभिभावक बच्चे प्रधानचार्य शिक्षक काफी संख्या मे उपस्थित हुए।विद्यालय निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि गांधी जी के सिद्धांतों को बताना और समाज को सही रास्ता दिखाने का कार्य दो अक्टूबर को शुरू किया गया है। और यह निरंतर चलते रहेंगे हमे अपने समाज को साफ और सुंदर स्वच्छ बनाना हमारा कर्तव्य भी है lनिदेशक ने बताया कि बस्तीपुर गांव होते हुए नारायणपुर मोड़ और थाना चौक तक झाड़ू लेकर सैकड़ो की संख्या में बच्चे शिक्षक ग्रामवासी सफाई अभियान में जुट पड़े जेसीबी ट्रैक्टर कूड़े और कचरे को उठाते हुए शहर को साफ करने लगे लोगों ने इस कार्य को काफी सराहा और कहा कि संस्कार और शिक्षा दोनों का सामंज्य एक साथ आर एस के पब्लिक स्कूल द्वारा दिया जा रहा है यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है।
Gautam Kumar