जहरीली शराब से एक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया बवाल

Share on Social Media

1000427284.jpg

संवाददाता:- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज शुक्रवार को जिले के बनगांव थानां क्षेत्र के बसदेवा गांव में जहरीली शराब पीने से एक 38 वर्षिय व्यक्ति ललन मुखिया की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।वहीं इस मामले को लेकर आक्रोषित परिजन और स्थानीय लोग सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया।सूचना मिलते ही जिले के बनगांव थानां की पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोषित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई।

वहीं इस मामले को लेकर मृतक के परिजन कोमल मुखिया ने बतायी की मृतक मेरे चाचा है कल भी शराब पिया था 500 रुपया गूगल पे से कुमोद पासवान को दिया था शराब के लिए ।अगर 500के शराब में वह नहीं मर सकता है तो आज उषा द्देवी को गूगल पे से 100 रुपया दिया और शराब मंगवाया और जब पिया तो लड़खड़ाते हुए आया और मर गया।आखिर 100 रुपया के शराब में क्या मिला हुआ था जो मर गया।

वहीं मृतक के परिजन मदन मुखिया ने बताया की सुबह में शराब लाने गया था शराब लाया भी और पिया भी अभी भी एक पाउच शराब रखा हुआ है।उसी शराब पीने से लड़का मर गया है।उसके बाद हमलोग उक्त लड़का को लेकर असप्ताल गए जहां डर मृत घोषित कर दिया।गांव वाला ही शराब बेचता है।इसलिए हमलोग सड़क जाम किये थे।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बतया की इसकी जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा।सिविल सर्जन को आवेदन देकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और बोला जा रहा है मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिए।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!