संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी स्थित पोखड़ के पास अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मृतक साइकिल सवार युवक की पहचान सागर कुमार उम्र 24 वर्ष पिता संजय राम के रूप में हुई है जो जिले के रहुआमनी गांव वार्ड न 3 थाना बनगांव का रहने वाला बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक सागर कुमार कहरा कुटी के पास बैंक में खाता खोलवाकर साइकिल से घर जा रहा था उसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।वहीं साइकिल पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसको सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती जहाँ जख्मी इलाजरत है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Gautam Kumar