महाकुंभ के पुण्य में बॉलीवुड सितारों का ‘संगम’, राजकुमार राव और नीना गुप्ता ने लगाई गंगा में डुबकी.
( NG TV desk) MahaKumbh 2025::::अभिनेत्री नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने इस बार महाकुंभ के आयोजन में बालीवुड के चेहरों में अपना नाम शुक्रवार को जोड़ा। दोनों ही कलाकारों ने महाकुंभ मेले का भ्रमण किया और संगम में पवित्र स्नान करने के साथ ही मां गंगा को नमन कर अपने आगामी फिल्म के सफलता की कामना भी की। बताया कि दोनों ही आगामी फिल्म वध-2 के प्रचार के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे हैं।
नीना गुप्ता ने बताया कि मां गंगा के पवित्र जल में स्नान का अवसर एक आध्यात्मिक यात्रा सरीखा अहसास वाला था। पहली बार कुंभ का दौरा किया तो इतने बड़े पैमाने पर आध्यात्मिकता के भावों को एकाकार होते देखना सुखद लगा। भीड़ के भावों को देखा तो लंबे समय बाद इंतजार पूरा होने के पल को ‘अद्वितीय’ बताया। प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अपने आध्यात्मिक यात्रा के दौरान इसके भव्य स्वरूप से वह आश्चर्य के भावों से भरी नजर आईं।
वहीं अभिनेता संजय मिश्रा भगवा कपड़ों में अपने स्वरूप के बारे में पूछते ही बोल पड़े- ‘जैसा देश वैसा भेष’। कैसा लगा, पूछने पर छूटते ही बोल पड़े- ‘ठंडा लगा’। बताया कि यहां पर सब कुछ है। आस्था का सागर देखना और लोगों का उत्साह इतना सुखद है कि शब्दों में बयान करना मुश्किल है।
राजकुमार राव ने महाकुंभ में डुबकी लगाकर अपनी खुद को कहा सौभाग्यशाली।।
प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए अभिनेता राजकुमार राव भी पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान वह महाकुंभ क्षेत्र की हवाओं में बिखरे आध्यात्मिकता के भावों और लाखों-करोड़ों लोगों को कुंभ स्नान करते देखकर अभिभूत नजर आए। खुद भी 12 वर्ष बाद कुंभ में आने और संगम में डुबकी लगाने के लिए उत्साहित नजर आए।
बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव ने बताया कि वे परमार्थ निकेतन आश्रम में वह ठहरे हैं। जो लोग यहां डुबकी लगा रहे हैं वह भाग्यशाली हैं, ईश्वर दयालु है कि हमें यहां पुण्य की डुबकी लगाने का अवसर मिला है।
Anu gupta