सड़क हादसे में मौत के बाद निजी अस्पताल में हुई तोड़फोड़,परिजन ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Share on Social Media

1000429396.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा के बटराहा स्थित निजी अस्पताल मे एक सड़क हादसा से जख़्मी मरीज के मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। वही आक्रोशित लोगो ने अस्पताल मे तोड़फोड़ करते हुए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हाँलाकि सदर थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत किया जा सका। मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 42 बटराहा निवासी संतोष शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजन ने बताया कि भारतीय नगर मोड़ के समीप दो बाइक में टककर हुई थी। जिसमे बाइक सवार सुबोध कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसको शनिवार को ही जख़्मी हालात मे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जंहा इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।परिजनों को या बताया गया कि उसका इलाज चल रहा है काउंटर पर 25 हजार जमा कर दें। परिजन ने जब पैसे जमा कर दिए तो बताया गया कि जख़्मी मरीज की मौत हो गई। ऐसे में परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों द्वारा तोड़फोड़ अस्पताल में की गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के लापरवाही से ही मरीज की मौत हुई है। हालांकि हंगामा सूचना की सदर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!